उत्तर प्रदेश
सीएचसी में हैंडपंप खराब होने से मरीजों और तीमारदारों को हो रही परेशानी
सीएचसी में हैंडपंप खराब होने से मरीजों और तीमारदारों को हो रही परेशानी
पीलीभीत।बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों और तीमारदारों को सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में स्थित रैन बसेरे के पास लगा हैंडपंप किसी काम का नहीं है और यह काफी समय से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। इसी तरह, अस्पताल के पूर्वी हिस्से में स्थित सार्वजनिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है, जिससे बाहर से आने वाले मरीजों और तीमारदारों को खासकर महिलाओं को शौचालय जाने में बड़ी परेशानी होती है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।