संदिग्ध परिस्थितियों में के चलते युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी,
मृतक के परिजनो ने साडू व ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में के चलते युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी,
मृतक के परिजनो ने साडू व ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
पीलीभीत।संदिग्ध परिस्थितियों ने युवक ने छत पर लगे पंखे पर दुपट्टे का फंदा बनाकर उसमें लटक कर आत्महत्या कर ली।सुबह घर वालों ने देखा युवक को पंखे मे लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पर दिया है।कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम लालपुर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 19 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र वेद प्रकाश ने बीती रात छत के पंखे पर दुपट्टा का फंदा बनाकर उसमें लटक कर आत्महत्या कर ली है।वहीं परिजनों को जब जानकारी हुई तो तत्काल थाना जहानाबाद पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।वहीं मृतक के पिता की ओर से थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है।शिकायत पत्र में पुलिस से पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।वही थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक विनोद वर्मा ने बताया है युवक के द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी।मौके पर पुलिस भेजी गई शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है।अग्रिम विधि कार्रवाई जारी है।मृतक के पिता ने ससुराल लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी के अपने ही जीजा के साथ अवैध संबंध थे। जिसके चलते वह घर नहीं आना चाहती थी। इसी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली।जहानाबाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।