सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों के आवास हुए जर्जर,हादसे की दे रहे हैं दावत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों के आवास हुए जर्जर,हादसे की दे रहे हैं दावत
(राशिद अंसारी)
अमरिया,पीलीभीत।शासन के आदेश हैं कि सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक और कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें परंतु इनके निवास के लिये बनवाये गये आवास भवनों की क्या हालत है यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया देखा जा सकता है।स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिये वर्षो पहले सरकारी आवास भवन का निर्माण हुआ था जो उचित देखभाल की कमी और सम्बन्धित विभाग की उदासीनता के चलते अब जर्जर हालत में है।अस्पताल के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर इन भवनों में रह रहे हैं।आवास भवनों की वर्षों से मेंटीनेंस एवं रंगाई पुताई नहीं हुई जिससे दीवारों से प्लास्टर टूट रहा है फर्स उखड़ रहा है। दीवारों में दरारें पड़ रही है।भवन के कुछ कमरों की हालत यह बन चुकी है कभी भी धराशायी होकर किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।