साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन
साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी का आयोजन
पीलीभीत।बुधवार को पुलिस पीलीभीत अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पीलीभीत में धर्मगुरुओं के साथ साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु शांति समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद पीलीभीत के सभी धर्मगुरुओं ने भाग लिया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर देश की गंगा-जमुना तहजीब, आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने पर बल दिया गया। धर्मगुरुओं के विचारों व समस्याओं को सुना गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुझाव साझा किए गए। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क रहने और पुलिस को किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना व सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या गलत जानकारी के प्रसार से बचने और ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत अवगत कराने की अपील की गई। एवं लाउडस्पीकर, अजान, प्रार्थना, शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में डीजे की ध्वनि के संबंध में 70 डेसीबल सीमा का पालन करने की हिदायत दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।