Uncategorized
सड़क पर घूम रही युवती को पुलिस के सुपुर्द कर वन प्वाइंट सेंटर भिजवाया
सड़क पर घूम रही युवती को पुलिस के सुपुर्द कर वन प्वाइंट सेंटर भिजवाया
शिवम भदौरिया के प्रयास से सुरक्षित पहुंची महिला
पूरनपुर,पीलीभीत। ठाकुर भजन सिंह भदोरिया सोसाइटी एंड एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने सबलपुर निवासी अश्विनी मिश्र की सूचना पर जाकर सिरसा चौराहे से एक लड़की को बरामद किया। बताया जाता है कि उक्त लड़की पूरनपुर में सड़कों पर घूम रही थी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी। पुलिस विभाग को देकर और बाल एवं महिला कल्याण विभाग को भी सूचित किया गया। तत्पश्चात मेडिकल करवा कर विभाग के लोग उसे पीलीभीत लेकर गए। जहां से आगे उसे महिला आश्रम में रखवाने तक का पूरा कार्य किया जाएगा। जिससे वह जहां भी रहे स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके। संस्था के ठाकुर शिवम सिंह भदोरिया ने बताया कि पूरनपुर में जो बाल मंदित का आश्रम है, वहां सिर्फ लड़कों को रखा जाता है। इसीलिए उनकी व्यवस्था बरेली और पीलीभीत के आश्रम में करवाई गई है।उन्होंने सूचना देने वाले अश्विनी मिश्रा एवं इंस्पेक्टर नरेश त्यागी और ललित चौधरी का इस सेवा में सहयोग के लिए आभार जताय है।