रेलवे ट्रेक पर बाधा उत्पन्न करने वाले युवक को जीआरपी व आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
आरोपी युवक रेलवे लाइन पार करने के लिए अंडर पास से न जाकर,शार्टकट से निकाल रहा था बाईक
युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने में जुटी जीआरपी पुलिस
रिपोर्ट -विकास सिंह।
मैलानी,लखीमपुर खीरी।
जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक पर बाधा उतपन्न करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।जीआरपी पुलिस चौकी मैलानी तथा आरपीएफ मैलानी द्वारा रेलवे यात्री तथा रेलवे सुरक्षा प्रतिबद्धता के क्रम में सोमवार देर शाम को एक ट्रेन में थाना जीआरपी लखीमपुर के स्कोर्ट कर्मी मुख्य आरक्षी रामविलास तथा आरक्षी वैभव कुमार शर्मा द्वारा दी गई सूचना कि मैलानी डालीगंज पैसेंजर के गोला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भल्लिया बुजुर्ग रेलवे हाल्ट पहुंचने से पहले एक पोल के मध्य देर शाम एक मोटर साइकिल जो रेलवे ट्रेक के बीच में थी ट्रेन के पावर से टकरा गई है । प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक सुधेश कुमार चौकी प्रभारी मैलानी पुलिसबल तथा रेलवे सुरक्षा बल मैलानी के साथ संयुक्त टीम बनाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। तथा घटना की जानकारी की गई तो जानकारी हुई कि युवक विजय कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी वजीरनगर थाना गोला खीरी उम्र करीब 41 वर्ष जो शराब के नशे में अपनी मोटर साइकिल से रेलवे लाइन पार जा रहा था। तभी रेलवे लाइन पार जाने के लिए अंडर पास से न जाकर शॉर्टकट लेते हुए अंडर पास के अतिरिक्त रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेक पर ट्रेन आती देखकर वह घबरा गया। और मोटरसाइकिल को रेलवे लाइन पार न कर पाने के कारण रेलवे ट्रेक के बीच में ही छोड़ कर मौके से भाग गया। उक्त मोटर साइकिल ट्रेन के पावर से टकरा गया। ट्रेन की टक्कर से मोटर साइकिल पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई है। और अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे जीआरपी पुलिस व आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गिरफ्तार के लिया।जीआरपी पुलिस ने बताया है कि घटना के संबंध में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुशवाहा, मोनू कुमार सहित मैलानी जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार,हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह यादव,संजेश यादव,मोहम्मद वसीम हाशमी,व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।