उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दुनियायूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
राष्ट्रपति पंचायत पुरुस्कार समारोह में जिले की दो पंचायतो को किया गया आमंत्रित
सुल्तानपुर ग्राम प्रधान जगवत्ता देवी, सचिव अतुल कुमार ने राष्ट्रपति पंचायत पुरुस्कार समारोह में किया प्रतिभाग
सुल्तानपुर ग्राम प्रधान जगवत्ता देवी, सचिव अतुल कुमार ने राष्ट्रपति पंचायत पुरुस्कार समारोह में किया प्रतिभाग
रिपोर्ट -विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
गांव में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकारें कई तरह के प्रयास करती रहती हैं। ग्राम प्रधान मेहनत, लगन और ईमानदारी से गांव में विकास कार्य कराएं इसके लिए ग्राम प्रधानों को अलग-अलग तरह से प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसी तरह दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रपति पंचायत पुरुस्कार सम्मान समारोह में पंचायत में बेहतर विकास कार्य करने वाली पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए पीलीभीत जिले की दो पंचायतो के ग्राम प्रधान और सचिवों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव ने पहुंचकर कार्यशाला में प्रतिभाग किया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए राष्ट्रपति पंचायत पुरुस्कार सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने के लिए पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर ग्राम प्रधान जगवत्ता देवी व ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार को आमंत्रण पत्र मिला था। जिसके बाद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव व प्रधानपति उमाशंकर ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रपति पुरुस्कार सम्मान समारोह में पहुंचकर प्रतिभाग किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कुछ ग्राम प्रधानों को उत्कृष्ट कार्यों लिए ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल कुमार ने बताया है कि दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मान समारोह में जिले की दो ग्राम पंचायतो को आमंत्रण पत्र मिला था। जिसमें हमारी पंचायत सुल्तानपुर भी शामिल है। सुल्तानपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान और मेरे द्वारा पहुंचकर सम्मान समारोह में प्रतिभा किया गया है। कहा जा रहा है कि सुल्तानपुर की महिला प्रधान के नेतृत्व में गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों, नालियों, खड़ंजों और शौचालयों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य किए गए हैं। जिसको लेकर उम्मीद है कि उन्हें आने वाले समय में मुख्यमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
——————————————————–