रंजिशन दंपति ने घर में घुसकर ग्रामीण को पीटकर किया अधमरा, बचाने आई पत्नी की लगाई पिटाई
मारपीट
रंजिशन दंपति ने घर में घुसकर ग्रामीण को पीटकर किया अधमरा, बचाने आई पत्नी की लगाई पिटाई
पीलीभीत। पड़ोस के रहने वाले दंपति ने रंजिशन गाली गलौज कर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में आई ग्रामीण की पत्नी को भी पीट दिया। यही नहीं बांका प्रहार कर ग्रामीण को लहूलुहान कर दिया। जिसके चलते वह मूर्छित हो गया। पीड़ित को मरणासन्न अवस्था में छोड़ आरोपी शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव पुन्नापुर निवासी शिव कुमार ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले नन्हेंलाल व उनकी पत्नी जगह को लेकर रंजिश मानते हैं। 28 नवंबर को ग्रामीण घर पर था। आरोप है कि तभी दंपति गालियां देकर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। बचाने आई पत्नी की भी पिटाई लगा दी। बांके के हमले से शिवकुमार लहू लुहान होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी मरणासन्न अवस्था में उन्हें छोड़कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घटना को लेकर पड़ोस के कई लोग पहुंच गए। घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।