रंजिश पूरी करने को किशोरी को फुसलाकर ले गया भोला, मुकदमा दर्ज
पीलीभीत। परिजनों के खाना खाकर सो जाने के बाद गांव का युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी से उनकी रंजिश चल रही है। जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण ने बेटी के जान-माल नुकसान होने का हवाला देते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव के ग्रामीण ने बताया कि 27 अक्टूबर परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। सुबह 4 बजे जागने पर उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नही लग सका। जानकारी पर पता चला कि किशोरी को गांव का रहने वाला भोला पुत्र पप्पूलाल फुसलाकर ले गया। पिता ने बताया कि आरोपी से उनके परिवार की रंजिश चल रही है। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है। उन्होने बेटी और परिवार की जान माल का खतरा बताया है। आरोप है कि युवक पहले भी कई बार धमकी दे चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि किशोरी को फुसलाकर ले जाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामलें की जांच की जा रही है। शीघ्र लड़की को बरामद किया जाएगा।