राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी
राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी
बीसलपुर,पीलीभीत।बीसलपुर क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का फूलों के गुलदस्ताओं से जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने 17 लाख 48 हजार की लागत से खारजा पर तीन बैरल पुलिया का उद्घाटन किया और उन्होंने गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित चौपाल में संबोधित कर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजना की जानकारी दी। बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर में रविवार को राज्य मंत्री ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुर्रासकतपुर में एक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा और जिला बरेली के गांव गिरधरपुर जाने वाली 2 किलोमीटर से ज्यादा सड़क जल्दी बनवाने की भी घोषणा की। चौपाल में बीसलपुर के विधायक विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों को योजना का लाभ पहुंचा रही है और कहा कि महिलाओं द्वारा गांव में समूह बनाकर रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार लगातार इन समूह से जोड़ रही है। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। मुसेली के ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्तियाक अल्वी ने राज्य मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के लिए अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा वंदना सिंह, वीडियो मृदुल देवी, एपीओ अनामिका गंगवार, एडियो कृष्णा देवी, सचिव नूरुद्दीन, तेजबहादुर गौतम, प्रधान चंदपुरा हरिपाल गंगवार, ग्राम प्रधान शबाना खानम, शाहिद मंसूरी, प्रधान मोहम्मद इश्तियाक, प्रधान मोहम्मद युनुस अंसारी, प्रधान कपिल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।