राहुलनगर मे 58 दिनो़ से जारी है आन्दोलन, बचाव कार्य पूरा होने तक चलता रहेगा आंदोलन
राहुलनगर मे 58 दिनो़ से जारी है आन्दोलन, बचाव कार्य पूरा होने तक चलता रहेगा आंदोलन
पूरनपुर,पीलीभीत।राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन 58 दिन और भूख हड़ताल का 44 वे दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल मे महिला आंदोलनकारी में पारुल,लक्ष्मी बाला,अनीता, जोखानी देवी, ज्ञानती देवी बैठे हैं।रविवार के इस आंदोलन मे उत्तराखंड के रामचंद्र राय अध्यक्ष बंगाली कल्याण समिति,सुमित मंडल उपाध्यक्ष बंगाली कल्याण समिति, सुभाष मंडल जी,समाजसेवी,एवं मानिक बैरागी की टीम उपस्थित होकर आन्दोलन को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण समर्थन दिया है और जल्दी ही काम शुरू हो,समस्या का समाधान हो सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों से अपने स्तर से वार्ता करने की बात कही।आन्दोलन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिलासचिव कॉमरेड देवाशीष राय ने कहा कि वर्षों से ट्रांस शारदा क्षेत्र की जनता नदी कटान से बरबाद हो रही है मगर भाजपा सरकार क्षेत्र को बचाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही है।प्रशासन के तरफ से चंदिया हजारा और राहुल नगर मजदूर बस्ती के लिए दो प्रस्ताव की मंजूरी मिलने की जानकारी दी गई मगर जमीनी स्तर पर कोई भी काम शुरु नहीं किया गया है।अधूरी जानकारी से आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हो सकते हमे चाहिए पूरी और सही जानकारी तथा मांग के अनुसार पूरा काम।हमारा ये आंदोलन बचाव कार्य पूरा होने तक जारी रहेगा।सभा में प्रहलाद विश्वास कान्ति देवी मुन्नी देवी, सबिता, माधो आदि लोगो ने विचार रखा।