https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

राहुल नगर में शारदा नदी द्वारा होने वाली भू कटान व बाढ़ से बचाव के लिए क्रमिक अनशन जारी

राहुल नगर में शारदा नदी द्वारा होने वाली भू कटान व बाढ़ से बचाव के लिए क्रमिक अनशन जारी

पीलीभीत।ग्राम पंचायत चंदिया हजारा के मजरा राहुल नगर में शारदा नदी द्वारा होने वाली भू कटान व बाढ़ से बचाव को लेकर भाकपा माले के बैनर तले ग्रामीणों का क्रमिक अनशन 73 वें दिन में भी जारी रहा। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि शासन प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने अभी तक इन अनशनकारियों की सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। जिससे अनशनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।प्राणदायिनी कही जाने वाली शारदा नदी ट्रांस शारदा क्षेत्र में दर्जनों गांवों तथा हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि को निगलने के बाद अब कुछ वर्षों से चंदिया हजारा में अपना कहर बरपा रही है। जिससे चंदिया हजारा,राहुल नगर,खिरकिया बरगदिया समेत कई गांवों के वजूद को खतरा पैदा हो गया है।जिससे ग्रामीणों को अपने गांवों के अस्तित्व को लेकर चिंता सता रही है।अगर शासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आगे बरसात के दिनों में इन ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।वहीं इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए पिछले 73 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन पर रविवार को स्कूली छात्रों को अपने घर,गांव व अपने भविष्य के अस्तित्व को बचाने के लिए बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा अनशनकारियों की मुख्य मांग तटबंध, शारदा नदी में कटी जमीन के बदले जमीन दी जाये व बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिये जाने की है। इस दौरान अनशन स्थल पर मौजूद काफी संख्या में अनशनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। अनशन कारी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोगों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!