उत्तर प्रदेश
राहुल गांधी के आवाहन पर पीलीभीत में कांग्रेस नेता को किया गया नजरबंद
राहुल गांधी के आवाहन पर पीलीभीत में कांग्रेस नेता को किया गया नजरबंद
पीलीभीत में कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ मंसूरी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। यह कार्रवाई राहुल गांधी के आवाहन पर कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए निकलने के दौरान की गई है। मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने बताया कि उन्हें और कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से रोका गया और उनके निजी निवास पर नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन और सरकार की हताशा है और लोकतंत्र की हत्या है।मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए न्याय दिलाने के लिए उनका और कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कांग्रेस पार्टी के संघर्ष को कमजोर नहीं करेगी, बल्कि और मजबूत करेगी।