पुत्र को संपत्ति से बेदखल करने के बाद पुत्र ने जमीन पर किया कब्जा,पिता ने पुलिस को दी तहरीर

पुत्र को संपत्ति से बेदखल करने के बाद पुत्र ने जमीन पर किया कब्जा,पिता ने पुलिस को दी तहरीर
पूरनपुर,पीलीभीत।पिता ने जालसाजी व गलत संगत की वजह से अपने पुत्र को अपनी चल अचल संपत्ति से भी दखल कर दिया।लेकिन दबंगई के बल पर पुत्र पिता को खेत में फसल नहीं बोने दे रहा है। पीड़ित पिता प्रताड़ित करने के साथ खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसको लेकर पिता ने पुलिस को तहरीर देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना हजारा क्षेत्र के भरतपुर निवासी विश्वनारायण मिश्रा ने थाना हजारा पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया उसका पुत्र व पुत्रवधू जबरदस्ती से जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित पिता इस बार भी खेत में रवी की फ़सल नहीं बो पा रहे हैं। पीड़ित पिता ने पुलिस को दीं तहरीर में बताया कि वह अपने सगे भाई स्वर्गीय रामनारायण की जमीन पर बरसों से कब्जेदार हैं। जमीन को नाम करने का मामला माननीय न्यायालय में लंबित है।उस जमीन पर पीड़ित फसल बोने की तैयारी कर ही रहा था। उनका बड़ा पुत्र रामचंद्र मिश्रा विश्व नारायण मिश्रा उनकी पत्नी सीता देवी दबंगई दिखाते हुए घर पर मारपीट और तारु हो गए खेत में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। विपक्षीय पीड़ित के छोटे पुत्र अनुपम मिश्रा को रेप केस मे फंसाने सहित उनकी पत्नी जो बीमार है अशोभनीय शब्दों बार-बार प्रताड़ित करते रहते है। जिस कारण उनकी पत्नी की मानसिक हालत खराब हो गई है।दबंगई जालसाज व गलत संगत की वजह से 19 जनवरी 2022 से पीड़ित ने अपने पुत्र को अपनी चल अचल संपत्ति से भी दखल कर दिया था। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।