पुलिस ने फरार चल रहे वारन्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने फरार चल रहे वारन्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दियोरिया,पीलीभीत।युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का न्यायालय में विचाराधीन चल रहे मामले में युवक द्वारा अदालत में हाजिरी न देने पर हुए जारी वारन्ट के तहत पुलिस ने फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंझाडा़ निवासी शहाबुद्दीन पुत्र जलीलुद्दीन उर्फ जलालुद्दीन निवासी गंझाडा़ कुछ समय पूर्व कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन कराने का अदालत में मामला विचाराधीन चल रहा है। मामले में उक्त युवक ने अदालत में हाजिरी नहीं दी। तभी न्यायालय द्वारा उक्त युवक शहाबुद्दीन का वारन्ट जारी कर पुलिस को गिरफ्तार कर अदालत में हाजिर करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस ने फरार चल रहे युवक शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।