पुलिस ने बाईक चोर गैंग का किया भंडाफोड़,तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास चोरी की दो बाईक,एक तमंचा व कारतूस बरामद
पुलिस ने बाईक चोर गैंग का किया भंडाफोड़,तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास चोरी की दो बाईक,एक तमंचा व कारतूस बरामद
पीलीभीत।पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक सहित एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।बीते दिनों जिले में मोटर साइकिल चोरी की कई घटनाएं हुए थी। इन घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था। खुलासे के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलसंडा थाना पुलिस ने रात्रि में शाहजहापुर जिले के बंडा बार्डर पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार निवासी मुड़िया नुरानपुर थाना दियोरिया कलां व संदीप व शिबम निवासी पसगवा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाईंकिलें भी बरामद की है। वही पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी शिवम के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई,उप निरीक्षक देवराज सिंह, अनिल कुमार सिंह नरेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल शकील खान, कांस्टेबल मनोज कुमार व मनीष कुमार शामिल रहे।