पीटीआर में उजाड़ा जा रहा वन्यजीवों का वास स्थल, घास भरी ट्रालियों की वीडियों वायरल
पीटीआर में उजाड़ा जा रहा वन्यजीवों का वास स्थल, घास भरी ट्रालियों की वीडियों वायरल
पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बन चुका है। यहां आने वाले पर्यटक भागों सहित वन्यजीवों का दीदार कर काफी उत्साहित होते हैं। जंगल के अंदर अनुकूलित वातावरण और बास स्थल से ही पीटीआर में वन्यजीवों का कुनवा बढ़ रहा है। अब मिलीभगत से जंगल के अंदर दखलंदाजी कर घास काटकर बाघ सहित अन्य वन्यजीवों का घर उजाड़ा जा रहा है। कोर जोन एरिया में तस्करों की इस हरकत से जंगल और वन्यजीव को भी खतरा की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। बताया जा रहा है जंगल के अंदर घास काट कर महंगे दामों में बिक्री की जाती है। शनिवार माला रेंज की भैरो गीत से ट्रैक्टर ट्राली बड़ी बीट से ट्रैक्टर ट्राली से जंगल से बाहर घास लाने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक वीडियो में कुछ लोग रस्से से घास भरी ट्रैक्टर ट्राली को खींचकर रोड पर ले जा रहे हैं। उसके साथ अन्य रेंजो में भी घास की निकासी का खेल चोरी छिपे चल रहा है। जबकि पीटीआर में घुसने पर भी पाबंदी लगी हुई है।