पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर ने पर्यटकों के सामने की अठखेलियां
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर ने पर्यटकों के सामने की अठखेलियां
पीलीभीत।जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व एक ऐसा स्थान है जहां वन्य जींव का अनोखा अनुभव प्राप्त किया जा सकता है। यहां के जंगलों में बाघ,तेंदुए,भालू,बंदर,हिरन और अन्य वन्य जीवों को देखा जा सकता है।रविवार को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक अनोखा नजारा देखने को मिला।जहां एक टाइगर ने पर्यटकों के सामने मटरगश्ती की और फिर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की। इस नजारे को देखकर पर्यटकों में रोमांच का माहौल बन गया।वही किसी पर्यटक ने टाइगर की इस मटरगश्ती का वीडियो भी बनाया,जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि यहां के जंगलों में वन्य जींव की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।पर्यटकों को वन्य जीवन के बारे में जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध कराए जाते हैं।पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।यहां के जंगलों में वन्य जींव का अनोखा अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।यहां पर्यटकों को कई बार टाइगर के भी दीदार हुए हैं।पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र इस साल 6 नवंबर को ही शुरु कर दिया गया था।यहां बाघों की साइटिंग का आलम यह है कि पर्यटन सत्र शुरु होते ही तराई के खूबसूरत बाघों ने सोशल मीडिया पर कब्जा जमा लिया है।आए दिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघों का चहलकदमी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे। जो पर्यटक वीडियो फोन मे कैंद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।