उत्तर प्रदेश
पीलीभीत पुलिस ने नवंबर में प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान किया प्राप्त
जिले में स्थित कुल 16 थानों ने पीलीभीत को प्रथम स्थान दिलाने में निभाई अहम भूमिका

पीलीभीत पुलिस ने नवंबर में प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान किया प्राप्त
जिले में स्थित कुल 16 थानों ने पीलीभीत को प्रथम स्थान दिलाने में निभाई अहम भूमिका
पीलीभीत।पीलीभीत पुलिस ने नवंबर माह में प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के कुशल निर्देशन में हासिल की गई है। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जनपद के समस्त थानों को जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनसमस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया है। इस उपलब्धि में जनपद पीलीभीत के 16 थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन थानों में बीसलपुर, जहानाबाद, बरखेड़ा, सुनगढ़ी, गजरौला, कोतवाली, महिला थाना, माधोटांडा, दियोरिया कलां, बिलसन्डा, सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचाई, करेली, पूरनपुर, अमरिया और हजारा शामिल हैं। यह उपलब्धि पीलीभीत पुलिस की कुशलता और कार्यक्षमता का प्रमाण है। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय के नेतृत्व में पीलीभीत पुलिस ने जनशिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य किया है।