उत्तर प्रदेश
पीलीभीत मेडिकल कालेज में सफल सर्जरी: दन्त रोग विभाग ने मरीज को दी नई जिंदगी
पीलीभीत मेडिकल कालेज में सफल सर्जरी: दन्त रोग विभाग ने मरीज को दी नई जिंदगी
पीलीभीत।मेडिकल कालेज के दन्त रोग विभाग ने एक सफल सर्जरी के माध्यम से एक मरीज को नई जिंदगी दी। मरीज का नाम मुकेश है, जिसकी उम्र 25 साल है। वह दिनांक 10 दिसंबर को पीलीभीत मेडिकल कालेज के दन्त रोग विभाग में इलाज के लिए आया था। मरीज को सामने के ऊपर के दाँत के ऊपर gums का overgrowth हो गया था, जिसके कारण उसे बोलने, हंसने और खाने में काफी दिक्कत हो रही थी। दन्त रोग विभाग के डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता ने मरीज को देखने के बाद उसके gums के overgrowth को सर्जरी कर के हटा दिया। सर्जरी के बाद मरीज के दांत सुंदर दिखाई देने लगे और उसको बोलने व खाने की दिक्कत भी सही हो गई। यह सर्जरी पीलीभीत मेडिकल कालेज के दन्त रोग विभाग में सफलतापूर्वक की गई।