निहाल इलेवन बंडा ने डिफेंस इलेवन कलीनगर को 6 विकेट से हराया
निहाल इलेवन बंडा ने डिफेंस इलेवन कलीनगर को 6 विकेट से हराया
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथे क्वॉटर फाइनल मुकाबले को निहाल इलेवन बंडा ने 6 विकेट से जीता। निहाल इलेवन बंडा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।डिफेंस इलेवन कलीनगर के लल्ला रूट 38, अनीश 17, शादाब 12 रनों के सहयोग से 16 वे ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया।बंडा की तरफ से छोटू 5, सचिन 2, दीपांशु, प्रियांशु और बब्बू ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निहाल इलेवन बंडा के बल्लेबाज छोटू 55, प्रियांशु 24, अमन 17, निशांत 16 और राज 13 रनों की बदौलत 11 वे ओवर में ही 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर के मैच को 6 विकेट से जीता।डिफेंस इलेवन कलीनगर k गेंदबाज सहजिल,फैजान, अनीश,और अनुभव ने 1-1 सफलता हासिल की।छोटू 55 रन और 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता जो चंद्रप्रकाश यादव (पूर्व प्रधान) के द्वारा दिया गया। मैच में निखिल सिंह और आकाश पाण्डेय ने निर्णायक,अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर, परीक्षित पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई।शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पठान टाइगर्स कलीनगर और के जी एन कलीनगर के बीच खेला जाएगा जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पूरनपुर क्रिकेट पर किया जाएगा।