नदी कटान के खिलाफ भाकपा माले का आंदोलन 70 दिनों से जारी, भूख हड़ताल भी जारी
नदी कटान के खिलाफ भाकपा माले का आंदोलन 70 दिनों से जारी, भूख हड़ताल भी जारी
पूरनपुर,पीलीभीत।राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा माले द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का आज 70वां दिन है और भूख हड़ताल भी 56वें दिन जारी है। आंदोलन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड प्रहलाद विश्वास ने कहा कि सत्तर दिन बीत जाने पर भी भाजपा सरकार नदी कटान से बचाने के लिए कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने काम शुरू न होने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है। पिछले एक महीने में करीब दो जरीब जमीन नदी में समा गई। बार बार सूचना के बाद भी जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहे हैं। प्रहलाद विश्वास ने कहा कि हम इस उग्र रूप देते हुए सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का काम करेंगे तभी सरकार सुनेगी। हम दिसंबर तक इंतजार करेंगे अगर अभी से काम शुरू नहीं होता तो जनवरी में बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। आज अनशन स्थल पर प्रहलाद विश्वास, हरनाम सिंह, दशरथ, नेपाल, गोलू और भीखम बैठे हैं।