नाला निर्माण में स्लिप ना डालने पर लोगों को हो रही है परेशानी,किया विरोध प्रदर्शन
नाला निर्माण में स्लिप ना डालने पर लोगों को हो रही है परेशानी,किया विरोध प्रदर्शन
पूरनपुर,पीलीभीत।नाला निर्माण के दौरान स्लिप न डालने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर समस्या के लिए एसडीएम को पत्र दिया है।कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर के अंतर्गत आने वाले सूफी नगर में बस्ती के समीप पानी निकास के लिए नाला निर्माण कराया जा रहा है। नाले के ऊपर स्लैब डालकर नाले को बंद नहीं किया जा रहा है।जिसके चलते मोहल्ले के लोग व छोटे बच्चे नाले में गिरने से चोटिल हो रहे हैं। अगर जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि नल की गहराई व चौड़ाई काफी अधिक है। नाला बंद होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को लोगों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर नाले पर स्लिप डालकर नाला बंद करवाने के आदेश जारी करने की मांग की है। इसके अलावा लोगों ने उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है।प्रदर्शन करने के दौरान नाबिर अली मंसूरी, रहिसुद्दीन,आफ़ताब, निहाल, शाहिद, अरबाज, अफजल, यासीन, रिहान,आदि लोग उपस्थित रहे।