मनीष कश्यप लेखपाल हत्याकांड के विरोध में लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मनीष कश्यप लेखपाल हत्याकांड के विरोध में लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत।अमरिया लेखपाल संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील मुख्यालय पर एसडीएम मयंक गोस्वामी को मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया बरेली में लेखपाल मनीश काश्यप की निर्मम हत्या कर दी गई है जिससे लेखपालों में नाराजगी है उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा मांग करता है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए । बरेली में लेखपाल मनीश कश्यप द्वारा एक भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा की गयी भूमि की पैमाईश करने गये थे जिसको लेकर भूमाफियाओं द्वारा लेखपाल मनीश काश्यप की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग करता है दोषियों के विरूद्ध सख्त व कठोर सजा की दी जाए लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गंगवार ने कहा लगातार भूमाफियाओं का शिकार लेखपाल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी हो रहे है उनकी हत्याएं की जा रही है इसको लेकर हम सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे अमरिया तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष बिनय गंगवार ने कहा बरेली में हुई मनीश काश्यप लेखपाल की हत्या को लेकर लेखपाल संघ परिवार को गहरा दुःख हुआ है । हमारी मांग है कि मृतक लेखपाल के परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये। इस मौके पर लेखपाल अशोक गंगवार, विनय गंगवार, कृष्णपाल गंगवार , मोहम्मद यूनुस, योगेंद्र शर्मा , अनूप कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार ,गुरजीत सिंह , सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।