महुआ गुंदे गांव में सजेगा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार
5 दिसंबर को कई जिलों के गायक खाटू श्याम की महिमा का बखान
महुआ गुंदे गांव में सजेगा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार
5 दिसंबर को कई जिलों के गायक खाटू श्याम की महिमा का बखान
पूरनपुर,पीलीभीत।गांव में पहली बार राजस्थान वाले खाटू श्याम प्रभु के मंदिर का भव्य दरबार सजेगा। कई जिलों के गायक 5 दिसंबर को खाटू श्याम के भजन प्रस्तुत कर उनकी महिमा का गुणगान करेंगे।सभी के सहयोग से बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 5 दिसंबर को हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इसको लेकर लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया है।सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव महुआ गुंदे में पहली बार बाबा खाटू श्याम का भब्य दरबार 5 दिसंबर को सजाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।एक और अखंड ज्योत जलेगी और 65 भोग बाबा को लगेगा वहीं दूसरी तरफ श्याम जगत के जाने-माने भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 5 दिसंबर को बाबा खाटू श्याम के दरबार में कई जिलों के गायक श्याम जी की महिमा का गुणगान करेंगे। एवं सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। वही इस कार्यक्रम में बरेली के अनिल अलवेला झांकी ग्रुप की तरफ सुंदर सुंदर झाकियां दिखाई जाएगी।खास बात यह है कि इस भजन संध्या में बाबा श्याम का सुंदर श्रृंगार,पुष्प वर्षा इत्र वर्षा व आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही बरेली की भजन गायिका कंचन सिंह, गायक अंकित व शर्मा, विकास शर्मा द्वारा श्याम बाबा के सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। वही आयोजककर्ता श्यामसखा मंडल कमेटी महुआ गुण्दे बताया विकाश अवस्थी रवीश अवस्थी अचलेन्द्र मिश्रा देवेंद्र पांडेय अचल मोहन पांडेय सोभित बाजपेयी व ऋषभ पांडेय ने बताया है कि 5 दिसंबर भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी और प्रभु इच्छा तक जारी रहेगी। पहली बार होने जा रही खाटू श्याम की इस भव्य भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिसके मद्देनजर भव्य पंडाल सजाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।