क्षय रोग खोजी अभियान एक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।
प्रधानमंत्री ने ठाना है देश और प्रदेश टीवी रोग से मुक्त करना है

क्षय रोग खोजी अभियान एक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन।
प्रधानमंत्री ने ठाना है देश और प्रदेश टीवी रोग से मुक्त करना है
पीलीभीत।मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विकास खंड बरखेडा के अंतर्गत ग्राम अघकटा मे सौ दिवसीय जिले में चलाए जा रहे टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत क्षय रोग के लक्षण और निदान पर एक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा भारत के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सौ दिवसीय जिले में सघन टीबी उन्मूलन जो सात दिसंबर से शुरू हो गया। सरकार ने दो हजार पच्चीस तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।इसलिए अभियान को पूरी गंभीरता से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान में साठ साल के ऊपर के मरीजों, डायबिटीज वाले मरीजों और लो बॉडी मास इंडेक्स बीएमआई वाले मरीजों की विशेष स्क्रीन घर-घर जाकर की जा रही है। जिससे इस बार कोई भी टीवी का मरीज छूट न जाए। उन्होंने कहा हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है की अपने आसपास में भी इस बात का ध्यान रखें कोई पीड़ित यदि दिखाई पड़े तो उसकी तत्काल सूचना अवश्य दें और जिला क्षय रोग चिकित्सालय में जाकर रक्त बलगम एक्स-रे अवश्य करना चाहिए सरकार द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच की व्यवस्था की गई है।इस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज पटेल विचार गोष्ठी ने संबोधित करते हुए कहा की अधिक समय बुखार खांसी जुकाम लगातार भूख कम लगना शरीर में आलस्यपन का बना रहना बुखार और खांसी लगातार आती रहे तो तत्काल बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई दवाई नहीं लेना चाहिए और अपने रक्त और बलगम की जांच करते हुए डॉक्टर की सलाह से ही दवाई लेना चाहिए क्योंकि सरकार द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के माध्यम से छह रोग उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जहां सरकार में टीवी से ग्रसित लोगों के लिए सभी सुविधाएं महिया कर रखी है और इस काम में समाजसेवियों द्वारा टीवी ग्रसित लोगों को पोषण किट भी उपलब्ध कराई जा रही है सरकार का मानना है कि प्रदेश और देश को टीवी रोग से मुक्त करना है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल नए संबोधित करते हुए कहा की भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व मेंआयुष्मान कार्ड,और टीवी के समूह नष्ट के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में स्वयं जांच कारण और लोगों को भी जांच करने की सलाह दें।इस अवसर पर पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के द्वारा 100 मरीजों की जांच की गई तथा मौके पर रही उन्हें दवा का वितरण भी किया गया कुछ मरीजों के बलगम मौके पर ही सैंपल लिए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविंदर गंगवार ने सभी लोगों से अपील करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की इस मुहिम में सभी लोग भाषण कर हिस्सा ले इस अवसर पर सीनियर सुपरवाइजर राजेश गंगवार, सीनियर लैब सुपरवाइजर शेर सिंह चौहान, पीएमटी कोऑर्डिनेटर गोविंद राम, मानवता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीष्म सिंह चौहान,काशीराम, हरिप्रसाद वर्मा, फूल सिंह कश्यपऔर बताओ,श्री कृष्ण वर्मा,कार्यक्रम का संचालन हरिओम बाजपेई ने किया।