किशोरी को फुसलाकर ले जाने के बाद युवक ने किया था दुष्कर्म, गया जेल
पीलीभीत। परिजनों के सोने के बाद देर रात गांव का युवक किशोरी को घर में रखी नगदी सहित फुसला कर अपने साथ ले गया। जानकारी लगने पर किशोरी के परिजनों ने जब विरोध किया तो आरोपी के परिजन शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी देने लगे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मेडिकल परीक्षण और बयानों के आधार पर दुराचार की बात सामने आई। जिस पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय पुत्री 15 नवंबर शाम खाना खाकर सोई थी। आरोप है कि तभी गांव का ओमकार उसे फुसलाकर ले गया था। इस दौरान किशोरी घर में रखी 40 हजार रुपए भी साथ में ले गई थी। घटना का विरोध करने पर आरोपी के भाई रंजीत और पिता जैतराम गाली-गलौज कर शिकायत पर हत्या की धमकी दी थी। इस मामले में प्राप्त तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 23 नवंबर को किशोरी को बरामद कर उसके बयान दर्ज कराए गये थे। मेडिकल परीक्षण और बयानों के आधार पर दुराचार की बात सामने आने पर मुकदमें में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।