किसान दिवस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किसानों को किया सम्मानित
किसान दिवस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किसानों को किया सम्मानित
पीलीभीत।भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन गांधी स्टेडियम स्थित सभागार में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जितिन प्रसाद, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने की।कार्यक्रम में जितिन प्रसाद ने कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकी, उच्च गुणवत्ता के बीज,संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग, जैविक खेती आदि के संबंध में अपने विचार रखे। उन्होंने कृषि,पशुपालन, उद्यान, रेशम, गन्ना एवं मत्स्य विभाग के अधिकतम उत्पादकता प्राप्त करने वाले 67 कृषकों को सम्मानित किया। सम्मानित किए गए कृषकों में से 16 को प्रथम पुरस्कार, 16 को द्वितीय पुरस्कार और 35 को विकास खंड स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में क्रमशः 7000 रुपये, 5000 रुपये और 2000 रुपये दिए गए। कार्यक्रम में प्रवक्तानन्द, विधायक बरखेडा ने कृषकों को पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी और जैविक खेती करने की अपील की। सुधीर गुप्ता, विधान परिषद सदस्य ने भी कृषकों को उन्नत खेती के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 700 किसानों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई।