खन्नौत नदी में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव,सनसनी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा,शिनाख्त में जुटी
बिलसंडा/पीलीभीत – थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर के समीप फगुनियाई घाट पर खन्नौत नदी में एक युवक का उतराता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को निकलवाया गया।शव के हाथ पैर बांध पाए गए।शरीर से ईंटो से भरी बोरी बंधी मिली।युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई।
नगर से लगभग आठ किलोमीटर दूर गांव शीतलपुर के समीप शाहजहांपुर पीलीभीत की सीमा को जोड़ने वाले फगुनियाई घाट स्थित खन्नौत नदी पुल से गुजरने वाले राहगीरों ने जब नदी उतराता हुआ शव देखा तो हड़कंप मच गया।तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।मामला जनपदीय सीमा होने के कारण मौके पर दोनो जिलों से संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।घटना क्रम क्षेत्र में थानाध्यक्ष बंडा द्वारा शव निकालने से मना कर दिया गया।जिसके बाद बिलसंडा इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विश्नोई ने शव को नदी से निकलवाया।मृत युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष और तीन दिन पहले मौत होना बताया जा रहा है।वहीं शव के गले मफलर बंधा पाया गया।युवक के पैर रस्सी से बंधे पाए गए।शरीर से ईंटो भरी बोरी बंधी थी। युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।उधर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि शव को नदी से निकलवाकर पीएम एल लिए भेजा गया है।मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।