उत्तर प्रदेश

खमरिया पट्टी में धडल्ले से किया जा रहा अवैध खनन

पूरनपुर क्षेत्र में रात दिन हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

खमरिया पट्टी में धडल्ले से किया जा रहा अवैध खनन

पूरनपुर क्षेत्र में रात दिन हो रहा मिट्टी का अवैध खनन

पूरनपुर,पीलीभीत। सख्त आदेश के वावजूद मिट्टी के अवैध खनन का धंधा धडल्ले से किया जा रहा है। मानकों को ताक पर रखकर खेतों को खोखला कर उनका अस्तित्व मिटाया जा रहा है। खमरिया पट्टी में ट्रैक्टर और जेसीबी से खनन किया जा रहा है।
पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में चौतरफा मिट्टी का बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। नाममात्र की परमिशन लेकर महीनों तक मानकों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। सांठगांठ के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। सांठ गांठ के चलते दिन रात खनन किया जा रहा है।परमीशन की आड में मानको को ताक पर रख कर खनन किया जा रहा है। क्षेत्र के खमरिया पट्टी गांव के एक किलोमीटर आगे एक अस्पताल के पास जेसीबी से कई दिनों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। इस खनन में दर्जन भर ट्रैक्टर ट्रालियां लगी हुई है। मिट्टी का अवैध खनन कर प्लाट का पटान किया जा रहा है।
ऐसा नही है कि इसकी जानकारी पुलिस और राजस्व को न हो लेकिन मिली भगत के चलते खनन की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शाम ढलते ही यह धंधा शुरु कर दिया जाता है। खनन भरे वाहनो को तेजी गति से दौडाये जा रहे हैं। इससे हादसे की आशंका वनी रहती है। मिट्टी भरे वाहनो से कई हादसे भी हो चुके है। उसके बाबजूद शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है। लोगो ने वताया कि जब घरेलू काम के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है तो अधिकारी परेशान करने के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं।लेकिन कई बड़े खनन हो रहे हैं उस पर कोई भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है।मानक के अनुरूप मिट्टी खनन कराए जाने से भू स्तर लगातार गिरता जा रहा है। लोगों ने अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!