खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रदेश खेल लीग का हुआ शुभारंभ
खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रदेश खेल लीग का हुआ शुभारंभ
पूरनपुर,पीलीभीत।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग पीलीभीत के तत्वाधान में शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुडिया रतनपुरी के खेल मैदान पर विकास खण्ड मरोरी के दो दिवसीय खण्ड स्तरीय उत्तर प्रदेश खेल लीग का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा के द्वारा किया गया एवं बच्चो को जीवन जीने की गुणवत्ता परक बातें की गयी।गुरुजनों का जीवन में महत्व एवं सम्मान देने पर जोर दिया गया।जिनके द्वारा 200 मीटर की रेस को हरी झण्डी दिखाई गयी।साथ ही महिला जूनियर कबड्डी के मैच का लुत्फ़ उठाया गया।प्रथम दिवस में आयोजित हुये खेल में सूचना मिलने तक सब जूनियर महिला -100 मीटर में प्रथम जया यादव द्वितीय निशा मौर्या, तृतीय- आस्था मौर्या 800 मीटर- प्रथम शगुन पाल द्वितीय काजल देवी तृतीय संध्या देवी सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर रेस प्रथम रोहित द्वितीय आशिक तृतीय रोहित कुमार 800 मीटर- प्रथम कामरान अली द्वितीय आशिक तृतीय आदित्य जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर रेस प्रथम शोबित सिंह द्वितीय रंजित कुमार तृतीय पवन 200 मीटर- प्रथम सौरभ द्वितीय नितिन यादव तृतीय शोबित सिंह 400 मीटर- प्रथम सौरभ सोलंकी द्वितीय नितिन यादव तृतीय रंजित कुमार जूनियर वर्ग 800 मीटर- प्रथम सौरभ द्वितीय नितिन यादव तृतीय शोबित सिंह कबड्डी सब जूनियर बालक रंजीत एंड पार्टी तथा शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुडिया रतनपुरी की टीम प्रथम रही I वॉलीबॉल सीनिअर में अलीगंज की टीम प्रथम एवं मेवातपुरा उपविजेता रही I जूनियर वर्ग में रमपुरा ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही।कबड्डी सीनिअर वर्ग में हिम्मत नगर की टीम प्रथम रही जबकि द्वितीय रमपुरा की टीम रही।शेष विधाओं का आयोजन 18 दिसम्बर को किया जाएगा I स्कूल प्रबंधक पॉल डोनाल्ड सैमुअल द्वारा खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।कार्यक्रम के सफल आयोजन में निर्णायक टीम में जय प्रकाश,बंटू कुशवाहा,भवानी शंकर,शांति स्वरुप, वेदप्रकाश,संजीव सिंह,सीमा देवी, चित्रा वर्मा,विभा मिश्रा कबड्डी अध्यक्ष डॉ0 दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।जिला कबड्डी संघ सचिव गुरमेज सिंह का कार्यक्रम आयोजन में विशेष योगदान किया गया है I शाम को कार्यक्रम की क्लोजिंग पर अमित कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी मरौरी ने अपने स्टाफ हेमंत कुमार एवं महेंद्र कुमार सभी का आभार व्यक्त किया I