के जी एन कलीनगर ने पहले क्वॉटर फाइनल मुकाबले में रायपुर किंग्स शाहगढ़ को 6 विकेट से किया पराजित
के जी एन कलीनगर ने पहले क्वॉटर फाइनल मुकाबले में रायपुर किंग्स शाहगढ़ को 6 विकेट से किया पराजित
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में रायपुर किंग्स शाहगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया।वासिद 54, विक्रम सिंह 36, विवेक 20, और हरप्रीत 14 रनों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर बनाया।के जी एन कलीनगर की तरफ से विक्की सावंत और अरुण ने 2-2, महेश और शाका ने 1-1 सफलता हासिल की।लक्ष्य का पीछा करने उतरी के जी एन कलीनगर की तरफ से सचिन ने 17 गेंदों पर 8 छक्के और 1 चौके की मदद से 56 रनों, विक्की सावंत ने 21 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके की सहित 42, सुमित 26, अरुण 16, सुरेंद्र 10 रनों के सहयोग से 4 विकेट खोकर 14 वे ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। रायपुर किंग्स शाहगढ़ की तरफ से विवेक, मुनीश, रणदीप, अभिषेक ने 1-1 सफलता हासिल कर सके।विक्की सावंत ने 42 रन और 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। पुरस्कार चंदप्रकाश यादव (पूर्व प्रधान) के द्वारा दिया गया। मैच में आकाश पाण्डेय, जानिश और दीपक मिश्रा ने निर्णायक अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर रामकिशन ने स्कोरर की भूमिका निभाई। दूसरा क्वॉटर फाइनल मुकाबला मंगलवार को पठान टाइगर्स कलीनगर और स्टार इलेवन नवदिया धनेश के बीच खेला जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पूरनपुर क्रिकेट पर होगा।