उत्तर प्रदेश
कार्रवाई:अवैध रूप से संचालित कलेक्शन सेंटर हुआ सीज
बंद पाई गई ओम पैथालॉजी,नोटिस चस्पा कर मांगे अभिलेख
कार्रवाई:अवैध रूप से संचालित कलेक्शन सेंटर हुआ सीज
बंद पाई गई ओम पैथालॉजी,नोटिस चस्पा कर मांगे अभिलेख
बिलसंडा,पीलीभीत।अवैध रूप से संचालित कलेक्शन सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।नगर में संचालित प्राइवेट पैथालॉजी पर नोटिस चस्पा कर अभिलेख मांगे गए हैं।बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हेल्थ वन कलेक्शन सेंटर को सीज कर दिया गया है।यह कलेक्शन सेंटर गांव तिल्छी में संचालित किया जा रहा था।यहां पर मरीजों के सैंपल एकत्र कर अन्य पैथालॉजी में जांच करवाकर मरीजों के माध्यम से मोटा कमीशन वसूला जा रहा था।आधे अधूरे मानकों पर चल रहे सेंटर का संज्ञान सीएमओ को होते ही उन्होंने जांच के निर्देश दिए।एमओआईसी डॉ मनीष राज शर्मा द्वारा जांच के बाद सेंटर अवैध पाए जाने पर सीज की कार्रवाई की गई।उधर नगर में अवैध रूप से निजी ओम पैथालॉजी लैब संचालित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची।लेकिन लैब बंद पाई गई।टीम द्वारा नोटिस चस्पा कर संबंधित अभिलेख दिखाने को निर्देश दिए गए।चिकित्सा प्रभारी के छापामारी से हड़कप मच गया।इस दौरान कई पैथोलॉजी लैब संचालक शटर गिरकर इधर-उधर खिसक लिए।