कैम्प में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण किए वितरण
कैम्प में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण किए वितरण
पूरनपुर,पीलीभीत।बीआरसी पर लगे समग्र शिक्षा एवं एलिम्को के कैम्प में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरण किए गए। जिसमें क्षेत्र के करीब 150 बच्चों ने उपकरण प्राप्त कर खुशी जाहिर की। बीआरसी पूरनपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में गुरुवार को समग्र शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों का उपकरण वितरण कार्यक्रम का कैम्प लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान थे। उन्होंने सम्बोधन करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने में किसी से कम नहीं है।उनकी प्रतिभाओं को उभारने की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चों के प्रति अभिभावकों एवं अध्यापकों को सद्भावना पूर्ण व्यवहार एवं सहयोगात्मक शिक्षण प्रदान करना चाहिए।खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने बच्चों से कहा कि सभी बच्चों को कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए और जो उपकरण मिले है उनको सदैव उपयोग में रखेंगे। विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान व खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने दिव्यांग बच्चों को 13 को ट्राईसाइकिल, 18 को क्रच, 20 को व्हीलचेयर, 7 को सीपी चेयर, 20 को रोलेटर, 18 को एमएसआईडी किट, 17 को कैलीपर, 14 को ब्रेल किट, 17 को हियरिंग ऐड और 14 दिव्यांग बच्चों को सुगम्य केन वितरित किए गए। बच्चों ने अपने-अपने उपकरण प्राप्त करते ही खुशी जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षक संतोष कुमार पासवान ने किया। उपकरण वितरण कैम्प समारोह में एलिम्को के डेटा मेन भानुप्रताप सिंह, सूरज कुमार,राजन पाण्डेय, स्पेशल एजूकेटर राजेश कुमार कुशवाहा, रामगोपाल पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विजय कुमार गुप्ता, रामदास, अनिल कुमार सोनकर, मुकेश कुमार, सीताराम, सुरेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।