उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता सखावत हुसैन पुत्र मो0 हुसैन ग्राम न्यूरिया हुसैनपुर उ.मु0वा0टा0ए0 की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/भौतिक सत्यापन किया।निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता सखावत हुसैन द्वारा ग्राम न्यूरिया हुसैनपुर उ.मु0वा0टा0ए0 में सड़क से कब्जा हटवाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम न्यूरिया हुसैनपुर उ.मु0वा0टा0ए0 में सड़क गाटा संख्या 1154 रकवा 0.401, गाटा संख्या 982 रकबा 1.538, गाटा संख्या 353 रकवा 0.684 जोकि स्थल पर बिल्कुल बन्द था। शिकायतकर्ता की उपस्थिति में भूमि सड़क की पैमाइश कर सीमांकर कर मेड़ डलवाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया था। स्थल पर उपस्थित ग्राम प्रधान रोजगार सेवक को भी अवगत करा दिया गया कि उक्त कच्ची सड़क पर मिट्टी का कार्य अतिशीघ्र कराये जाने हेत निर्देशित कर दिया तथा इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के समक्ष स्थल पर दिनांक 11.11.2024 को अभिलेखों के अनुसार सड़क गाटाओं से अवैध कब्जा हटवा दिया गया।उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।इसके उपरान्त उन्होंने मझोला-बिरहनी रोड़ पर निर्माणाधीन के कार्यों को देखा एवं उसकी गुणवत्ता परखी, निर्माणाधीन सड़क का कार्य लगभग 15 प्रतिशत कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप कराया जाये।इस दौरान नायब तहसीलदार, लेखपाल, एई लोक निर्माण विभाग सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!