जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न पीलीभीत,
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
पीलीभीत,जिलाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, एफ0आर0यू0 समीक्षा, मातृ मृत्यु / शिशु मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, PMSMA दिवसों में QR कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आई0डी0 प्रगति, संचारी रोग अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसवों को बढाने हेतु, एफ0आर0यू0 की क्रियाशीलता एवं लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 48 धंटे रोकने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। संचारी रोग अभियान के अंतर्गत मलेरिया एपीडेमियोलोजिकल रिपोर्ट वर्ष 2023 के आधार पर जनपद के ब्लॉक बिलसंडा एवं बीसलपुर के अंतर्गत 01 से अधिक एपीआई क्षेत्रों के आधार पर चयनित 10 सब सेंट्रो के अंतर्गत आने वाले 60 ग्रामों में 13943 घरों 98 प्रतिशत के अंदर एएलपीएचएसीवाईपीईआरएम ईटीएचआरआईएन 5 प्रतिशत डब्ल्यूपी अवशेषी कीटनाशक का छिड़काव कराया गया युक्त घरों में 40071 कमरों के सापेक्ष 39543 कमरों 98.6 प्रतिशत को अच्छादित किया गया। पल्स पोलियो अभियान (एन0आई0डी0) 08 दिसम्बर, 2024 को आयोजन किया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान में वी0ओ0पी0वी0 की दवा पिलाई जाएगी। जनपद पीलीभीत की जनसंख्या 24,19,370 में 0 से 05 वर्ष के 3,67,635 बच्चों को दिनांक 08 दिसम्बर 2024 पोलियो बूथ एवं दिनांक 09 से 13 दिसम्बर, 2024 तक पोलियो बूथ से दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की टीम घर-घर भ्रमण कर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी प्राईमरी विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवड़ी केन्द्र 08 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को खोले जाएगें। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी द्वारा जनपद पीलीभीत की जनता से अपील की है कि सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बूथ पर बच्चों को लाकर पल्स पोलियो की दो बूँद अवश्य पिलाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त एमओआईसी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।