उत्तर प्रदेश

जाम के झाम से इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राएं परेशान,समाधान कराने की मांग

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज व अंडरपास वनाने की उठाई मांग

जाम के झाम से इंटर कॉलेज के छात्र -छात्राएं परेशान,समाधान कराने की मांग

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज व अंडरपास वनाने की उठाई मांग

पूरनपुर, पीलीभीत।बढ़ते ट्रैफिक से शहर में लोगों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। विकराल होती इस समस्या से बड़े बूढ़े ही नहीं स्कूली बच्चे भी परेशान हैं। उनकी कक्षाएं शुरू होने से पहले होने वाली प्रार्थना तक अक्सर छूट जा रही है जाम में फंसकर धुंआ उगलने वाले वाले वाहनों और सड़क पर उड़ने वाली धूल से सेहत खराब होने का भी खतरा बना रहता है। पूरनपुर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टॉफ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस को एक पत्र देकर जाम के झाम से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, जो कि पूरनपुर में माधोटाण्डा रोड पर स्थिति है। विद्यालय के निकट ही रेलवे क्रासिंग हैं जिससे ट्रेन के आवागमन के कारण हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने साप्ताहिक सोमवार बाजार लगती है बाजार के किनारे व रोड के किनारे ई-रिक्शा व मोटर साइकिलों की लम्बी कतारें लगती हैं। विद्यालय एन०सी० से कक्षा 12 तक संचालित है जिसमें लगभग 1900 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। अवकाश के समय छात्र- छात्राओं को निकलने में अत्यधिक परेशानी होती है। जिस कारण से किसी भी दुर्घटना की संभावना एवं भय हर समय बना रहता है। उक्त समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक व्यवस्था करने की कृपा करें ताकि किसी अनहोनी की संभावना को टाला जा सके। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ ने ओवर ब्रिज अथवा अंडरपास बनवाने की मांग की है। शहर में जाम की समस्या के निराकरण के लिए कोई इंतजाम नहीं है। हर रोज दोपहर बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में समस्या होती है। सड़कों के किनारों पर बेतरतीब तरीके से खडे़ वाहनों के कारण यह समस्या गंभीर होती जा रही है। खासकर स्कूलों की छुट्टी के दौरान स्कूली बसें भी जाम में फंस जाती हैं। इससे बच्चों को घर पहुंचने में देर होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!