इंडिगो पेंट्स लिमिटेड ने जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज को दिया नया रंगरूप
इंडिगो पेंट्स लिमिटेड ने जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज को दिया नया रंगरूप
पीलीभीत।इंडिगो पेंट्स लिमिटेड ने इंडिगो सेवा उत्सव कार्यक्रम के तहत जनता टेक्निकल इंटर कॉलेज बीसलपुर को नया रंगरूप प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में इंडिगो पेंट्स लिमिटेड के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सक्सेना और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज में बीसलपुर और आसपास के पेंट कलाकारों की एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें इंडिगो पेंट्स लिमिटेड के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सक्सेना ने पेंटर भाइयों को संबोधित करते हुए इंडिगो पेंट के लाभों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और पेंटर भाइयों को कंपनी के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने विद्यालय में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाईं, जिनमें उत्कृष्ट कलाकृति बनाने वाले छात्रों और छात्राओं को इंडिगो पेंट्स लिव के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सक्सेना और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने पुरस्कृत किया। कॉलेज के प्रबंधक अमरेश कुमार सक्सेना ने इंडिगो पेंट्स लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को परखा और उनको कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार, उप प्रबंधक नीरज सिन्हा, पेंट व्यापारी सुनील कुमार, इंडिगो पेंट्स लिमिटेड के पदाधिकारी प्रणय गंगवार, अनुराग त्रिवेदी और वैभव नरेंद्र आदि मौजूद रहे।