हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल: रिटायर सैनिक मोहम्मद अहमद ने अज्ञात युवक का कराया दाह संस्कार
हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल: रिटायर सैनिक मोहम्मद अहमद ने अज्ञात युवक का कराया दाह संस्कार
पीलीभीत।बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व सैनिक मोहम्मद अहमद ने एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है। उन्होंने एक अज्ञात युवक का दाह संस्कार कराया, जिसका शव करेली थाना के जंगल में मिला था। मोहम्मद अहमद पूर्व में भी बिना भेदभाव के और जाति धर्म के इस कार्य को निभा रहे हैं। इस दहा संस्कार में किसान नेता भजनलाल क्रोधी, रमेश भारती, और राजकुमार श्रीवास्तव ने भी भाग लिया। पुलिस की मौजूदगी में अंत्येष्टि हुई। मोहम्मद अहमद ने बताया कि यह उनके लिए एक मानवीय कार्य है, जिसमें धर्म की दीवारें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। मोहम्मद अहमद पूर्व सैनिक जनहित सेवा समिति से भी जुड़े हुए हैं, जो आश्रय और अनाथ बच्चों के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि यह समिति गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए काम करती है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने मोहम्मद अहमद की प्रशंसा की और कहा कि यह एक मानवीय कार्य है, जो हमें एक दूसरे के करीब लाता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए, जो हमें एक दूसरे के साथ जोड़ते हैं।