उत्तर प्रदेश

हिन्दू महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


हिन्दू महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पीलीभीतअखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में ट्रकों की ओवरहाईटिंग, बाजार में पार्किंग व्यवस्था, ई रिक्शा का रूट निर्धारण एवं नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाबजूद जिले में गन्ना के ट्रक ओवरहाइट के साथ चल रहे हैं जिनसे आम पब्लिक और बच्चों एवं राहगीरों सबकी जान माल को खतरा बना रहता है, सबके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए ज्ञापन में इन ट्रक एवं ट्रॉली की ओवर हाइटिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने एवं नियमों का पालन न करने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।वहीं कहा गया है कि जिले में संगठन ने कई बार पार्किंग स्थल बनाने के लिए अधिकारियों, मंत्रियों एवं सांसद को ज्ञापन दे रखे हैं लेकिन अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई कदम नही उठाया गया है। संगठन के सामने आम पब्लिक काफी बार यह मुद्दा उठा चुकी है अब जिलाधिकारी से इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए तत्काल बाजार में पार्किंग की व्यवस्था की जाने की मांग की गई है।साथ ही साथ ई रिक्शा का अलग अलग डायवर्जन करने की मांग की गई है। शहर नगर पालिका मे स्थाई या अस्थाई गौशाला बनाए जाने की मांग की गई है कहा गया है कि गौशाला को लेकर सरकार बड़ा बजट भी भेजती है लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य नहीं करा गया है। शहर के अंदर गौवंशो की स्थिति सबके सामने है इस बारे में बताने की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए शहर नगर पालिका अपने कार्यक्षेत्र में भी गौशाला खोले, इस पर भी तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने मीडिया से कहा कि संगठन इन विभिन्न मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से कार्य करने को ज्ञापन सौंप रही है। जो जनता-जनार्दन की मांगें है और गौवंशो के हालत को देखते हुए अगर एक हफ्ते में इन सब मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हिन्दू महासभा धरना-प्रदर्शन करेगी, जिले में अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य नही कर रहे हैं इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात करनी पड़ी तो जिले के हालात को लेकर वहां तक बात रखी जाएगी अगर वहां भी नही सुनी गई तो लखनऊ में भी धरना- प्रदर्शन करा जाएगा, जिले को नेता अधिकारी लूटने का कार्य कर रहे हैं जो सरकार जिले के विकास को लेकर रूपये भेज रही है यह सब मिलकर बंदरबांट कर जा रहे हैं।अब संगठन यह हरगिज बर्दाश्त नही करेगा।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा,जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, गौरव शर्मा,आयुष सक्सेना, सुनील कश्यप,विपुल पांडेय,हरिओम मिश्रा, मनोज वर्मा,लवी सिंह,सनी कश्यप,सुमेंद्र उपाध्याय,अनिल कुमार,दीपक राजपूत, प्रमोद कश्यप,सुमित पाठक,सर्वेश कश्यप, अर्जुन ठाकुर,जितेंद्र मौर्य आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!