हिन्दू महासभा की बिलसंडा नगर इकाई का किया गया गठन

हिन्दू महासभा की बिलसंडा नगर इकाई का किया गया गठन
बीसलपुर,पीलीभीत।रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की नगर इकाई की घोषणा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बिलसंडा में महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक लोगों को संगठन के प्रति जागरूक कर संगठन में जोड़कर हिंदू महासभा को और अधिक मजबूत बनाएं वहीं जिला अध्यक्ष पं. पंकज शर्मा ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा का संपूर्ण जिले के विभिन्न नगरों में गठन कर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिससे पूर्व की भांति आगे भी लोगों की टीम बनाकर जनपद भर में लोगों की तमाम समस्याओं के प्रति कार्य किया जाएगा। जिला महामंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि जिले के अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसके विरोध में हिन्दू महासभा व्यापक अभियान चला रही है और चलाएगी।युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि युवा अब राजनीति से दूरी बनाता दिखाई दे रहा है जो गलत है युवाओ को राजनीती मे सहभागिता निभानी चाहिए और गलत को गलत और सही को सही बताने का दम युवाओ को रखना चाहिए युवा ही राजनीति की रीढ की हड्डी है जिसको राजनीती मे आकर मजबूत होना चाहिए।इस अवसर पर इस बैठक में महासभा की नगर टीम की कुछ घोषणा की गई।