ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत समूहों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत समूहों को दिया गया प्रशिक्षण
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया ब्लॉक सभागार में सोमवार को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एव समूह की एक महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत राज निदेशालय लखनऊ से आई ट्रेनर विधूशी ने ग्राम पंचायतों में जलजीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकियां एवं हर घर नल से जल आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल पाठक ने बताया ग्राम प्रधान के स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्य के सम्बंध में विशेष तौर पर बताया गया। जिससे प्रधान पति की अवधारणा को हतोत्साहित किया जा सके। मास्टर ट्रेनर लेखराज राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थापित स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की गुणवत्ता की जानकारी दी गई।मास्टर ट्रेनर जसवंत सिंह हैंडोओवर और टेकओवर की जानकारी दी सुरेश कुमार जेई इस दौरान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।