ग्राम पंचायत मल्लपुर खजुरिया में विकास कार्यों की जांच में अनियमितता
ग्राम पंचायत मल्लपुर खजुरिया में विकास कार्यों की जांच में अनियमितता
पीलीभीत।मल्लपुर खजुरिया ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच में अनियमितता का मामला सामने आया है।जिलाधिकारी को पांच महीने पूर्व 23 जुलाई 2024 को दिये गये शपथ पत्रों के आधार पर जिला अधिकारी ने अपने आदेश से जांच में नामित 2 अधिकारी नियुक्त किये थे। इसके बाद शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त नियुक्त जांच अधिकारियों ने मुझे अपने ऑफिस पीलीभीत 5 अगस्त 2024 को बुलाया था और इसके बाद सारे साक्षी शिकायतकर्ता ने उपलब्ध भी कराए। इन अधिकारियों में जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी पीलीभीत अचल कुमार मिश्रा और लोक निर्माण विभाग अधिकारी पीलीभीत संघ प्रिय गौतम शामिल थे। जांच अधिकारियों ने ग्राम पंचायत मल्लपुर खजुरिया के ग्राम निधि और प्रशासनिक व्यय के साक्ष्यों की जांच के लिए बुलाया था। हालांकि, जांच अधिकारियों ने शपथकर्ताओं को बीच में बोलने नहीं दिया और न ही उनसे बात की। उनका आरोप है कि जांच अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच भी नहीं की और केवल खानापूरी की। इस दौरान शपथकर्ताओं ने वीडियो बनाया, जिस पर जांच अधिकारी भड़क गये और सभी साक्ष्यों को अपने साथ ले गये। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उक्त जांच करता अधिकारियों ने शपथकर्ताओं को गुंडा तक बता दिया और उल्टे शिकायतकर्ता को ही पुलिस की धमकी देने लगे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिकायतकर्ताओ का आरोप है कि उक्त अधिकारियों ने मौके पर जाकर ना ही तो जांच की और ना ही शपथकर्ताओं से कुछ पूछताछ की। जिसके चलते शपथकर्ता अत्यंत दुखी और परेशान हैं। इस मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश कुशवाहा, मेवाराम, शिवम कुमार, दिनेश कुमार, बृज बिहारी आदि शामिल हैं। सभी लोग जांचकर्ता अधिकारियों के इस व्यवहार से काफी दुखी हैं।शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि उक्त जांच को ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व संबंधित ग्राम सचिव प्रभावित कर रहे हैं और उन्हीं के दबाव में अधिकारी आए और बिना ही शपथकर्ताओं के बयान लिए चले गए। क्योंकि हमारे इस शिकायत करने के बाद उक्त ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ताओं को धमकी भी दी है। जिससे उनको जान माल का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच करने की मांग की है।