उत्तर प्रदेश

गोमती उद्गम स्थल के किनारे स्थित गांव व नगर पंचायतों में गंगा आरती का आयोजन कराया जाये:डीएम

गोमती उद्गम स्थल के किनारे स्थित गांव व नगर पंचायतों में गंगा आरती का आयोजन कराया जाये:डीएम

गोमती उद्गम स्थल के किनारे स्थित गांव व नगर पंचायतों में गंगा आरती का आयोजन कराया जाये:डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।गंगा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों को ओडीएफ व ओडीएफ प्लस कराना, विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन व्यवस्था को लागू किये जाने पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।बैठक में उन्होने कहा कि कूड़ा व प्लास्टिक नदी में प्रवाहित न हो, गोमती नदी व सहायक नदी में मिलने वाले नालों की सूची तैयार की जाये तथा प्रत्येक नाले में जाली लगाई जाये व उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था सम्बन्धित निकाय व ग्राम पंचायत स्तर से सुनिश्चित कराई जाये तथा नालों व नदी में कूड़ा न डाला जाये इसके लिये व्यापक रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाये।बैठक में गोमती नदी के किनारे स्थित सरकारी भूमि को चिन्हित कर वृहद वृक्षारोपण तथा तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्वार की कार्यवाही के साथ गंगा संरक्षण के लिये अन्य आवश्यक कार्य कराये जाये। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों में जैविक कृषि पद्धति तथा जल संचयन सम्बन्धित सिंचाइ पद्धतियों को बढ़ावा दिया जाये।बैठक में उन्होंने कहा कि गोमती संरक्षण सम्बन्धी संचालित व निर्माणाधीन सीवरेज शोधन व औद्योगिक उत्प्रवाह शोधन सम्बन्धी कार्यो के प्रभावी संचालन व प्रगति की समीक्षा किये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।उन्होंने कहा कि गोमती उद्गम स्थल के किनारे स्थित गांव व नगर पंचायतों में गंगा आरती का आयोजन कराया जाये। जनपद में टैप्ड व अनटैप्ड नालों की स्थिति व उनके द्वारा नदी एवं जलाशयों में प्रदूषित सामग्री न प्रवाहित हो।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी निकायों को शीघ्र ही लैण्डफिल बनाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पकडिया नौगवां द्वारा अवगत कराया गया अभी प्राप्त नही हुई है भूमि चिन्हीकरण हेतु सर्वे कराया जाना प्रस्तावित है। ठोस अपशिष्ट के अन्तिम निस्तारण हेतु पृथक्कीकरण, एकत्रण,परिवहन, कम्पोस्टिंग/एमआरएफ सेन्टर की स्थिति की जानकारी ली।अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया गया नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में एमआर सेन्टर पर सूखे कचरे को पृथकीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा नगर पंचायत पकडिया नौगवां में स्थल चिन्हिकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।बैठक में कन्सट्रक्शन डिमोलेशन वेस्ट का प्रयोग स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं कर लिया जाता है व निकाय से प्राप्त अपशिष्ट प्लास्टिक के पृथक्कीकरण, एकत्रीकरण भण्डारण एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में सीएनजी स्टेशन/पंजीकृत सीएनजी वाहनों के जानकारी प्राप्त की, इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि 619 सीएनजी वाहनों का पंजीकरण किया जा चुके है एवं 15 वर्ष से अधिक वाहनों निष्प्रोज्य किये जाने के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की तो सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि 127 वाहनों को नोटिस निर्गत किये गये है। सभी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी,समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!