गन्ना बेचकर आए पिपरिया के जाहिद की सीएचसी में कट गई जेब
सीएचसी में प्राइवेट अस्पतालों से महंगा पड़ रहा है फ्री का इलाज
गन्ना बेचकर आए पिपरिया के जाहिद की सीएचसी में कट गई जेब
सीएचसी में प्राइवेट अस्पतालों से महंगा पड़ रहा है फ्री का इलाज
पूरनपुर,पीलीभीत।सीएससी में प्राइवेट अस्पताल अस्पतालों से महंगा पड़ रहा है फ्री का इलाज मुफ्त इलाज का लाभ लेने वाले मरीजों की जेबे से रही है खाली। अस्पताल में 4 दिन के अंदर कई मरीजों की जेल से लगभग 30 हजार रूपये निकल चुके है। जेब कतरे लाइन में लगकर और अस्पताल में घूम पर मरीजों को कर रहे हैं टारगेट तैनात गार्ड केवल मरीजों पर झड़ते हैं रौव चोरों पर नहीं चल रहा है उनका जोर। विभाग के शिथिल रवैया से क्षेत्र में अंबेडकर क्लिनिक पैथोलॉजी लैब और झोलाछाप बांट रहे हैं रेबाड़ी।आपको बता दे सीएचसी में सुरक्षा गार्डों की तैनाती के बाद भी नहीं रुक रही चोरी की घटना। मरीज की जेब से सात हजार रुपए चोरी हो गये।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी अक्सर दवा लेने आए मरीजों की जेब से रुपए निकल जाते हैं।दरअसल पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले जाहिद अली ने दो बजे बताया कि वह गन्ने की ब्रिक्री के सात हजार रुपए जेब में रखे थे और वह लाइन में लगकर दबा ले रहा था तभी उसकी जेब से रुपए चोरी हो गए। इस से पहले भी कई मरीजों की जेव से रुपए निकल चुके है।एमओआईसी बोले अभी नया हूं कैमरे खराब है नए कैमरे लगवाएंगे।फिलाहल युवक ने मामले में कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है