गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे गन्ना क्रियान्वयन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
जनपद पीलीभीत में 96 हजार किसानों से 72 लाख कुंतल हुई गन्ना खरीद

गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे गन्ना क्रियान्वयन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
जनपद पीलीभीत में 96 हजार किसानों से 72 लाख कुंतल हुई गन्ना खरीद
पीलीभीत।गन्ना भवन पीलीभीत में खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे गन्ना क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में चीनी मिलों के गन्ना खरीद,चीनी उत्पादन, चीनी पर्ता,क्रय केंद्र निरीक्षण एवं बसंत कालीन गन्ना बुआई की चर्चा की गई। वर्तमान में सभी चीनी मिले गन्ना पेराई का कार्य कर रही हैं। प्रतिदिन 2 लाख 19 हजार कुंतल गन्ना खरीद की जा रही है।अब तक 96000 कृषकों से 72 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है।पीलीभीत चीनी मिल द्वारा 45 लाख कुंतल,बरखेड़ा चीनी मिल द्वारा 22 लाख कुंतल,बीसलपुर चीनी मिल द्वारा 3 लाख कुंतल,पूरनपुर चीनी मिल द्वारा 2 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है।पीलीभीत चीनी मिल द्वारा 8 दिसंबर 2024 तक खरीदे गए गन्ने का 127 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है।इसी प्रकार बीसलपुर चीनी मिल द्वारा 3 दिसंबर 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का 2 करोड़ रुपए एवं चीनी मिल पूरनपुर द्वारा 8 दिसंबर 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का 2 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों के खाते में भेज दिया गया है।इस प्रकार जनपद की तीन चीनी मिलों द्वारा 131 करोड़ रुपए का भुगतान 53 हजार गन्ना किसानों के खाते में भेजा जा चुका है।सी आई सी बैठक में जनपद की चारों चीनी मिलो के 222 तौल लिपिकों का ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम द्वारा पाक्षिक स्थानांतरण किया गया। जिसकी प्रति सभी चीनी मिल प्रतिनिधियो को उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिए गए कि वह लॉटरी सिस्टम से नियुक्त तौल लिपिकों के माध्यम से ही तौल कार्य कराएं।प्रभु एन सिंह आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी गन्ना तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से किया जाये।किसी भी तौल लिपिक की नियुक्ति मैन्युअल न की जाये।जिला गन्ना अधिकारी द्वारा सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिए गए की वह क्रय केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करते रहे। यदि कही पर भी कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसकी सूचना कार्यालय को दे। सभी क्रय केन्द्रो पर पेयजल,पशुओ के पानी पीने के लिए नाद,मानक बाँट का होना अनिवार्य ह बैठक में दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष गन्ना समिति,पीलीभीत,राजेश सिंह, बीसलपुर गन्ना समिति,मुख्य गन्ना अधिकारी बीसलपुर एवं पूरनपुर,प्रधान प्रबंधक गन्ना पीलीभीत चीनी मिल,सभी सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिल गुलरिया, निगोही, फरीदपुर के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।