गजरौला में जल जीवन मिशन से न मिला पानी और सड़कें भी हुईं बदहाल
स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही दिक्कते,राहगीर भी परेशान
गजरौला में जल जीवन मिशन से न मिला पानी और सड़कें भी हुईं बदहाल
स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही दिक्कते,राहगीर भी परेशान
गजरौला कलां,पीलीभीत।गजरौला कला में जल जीवन मिशन के तहत गांव की सीसी रोड मुख्य सड़के भी तोड़ दी गई ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत पानी तो नही मिला और ना ही सड़क ठीक कराई गई।2 साल से अधिक का समय हो गया है। जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से गांवों से निकलना मुश्किल हो गया है।शिकायत के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है।जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल नहीं पहुंच पाया है।दो साल से अधिक का समय बीत गया,लेकिन सड़कें टूटी पड़ी हैं। ग्रामीणों को निकले में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।यह समस्या कोई देखने और सुनने वाला नहीं है।ग्राम प्रधान जसोदा देवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में बताया कि मरौरी मरौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गजरौला कला मुस्तकिल जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल हेतु टंकी का निर्माण किया जा रहा है।जल जीवन मिशन योजना के अधिकारियों व कर्मचारी तथा ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई लगभग 2000 मीटर सीसी रोड पूरी ग्राम पंचायत के अंदर खड़़ंजा इंटरलॉकिंग को माह नवंबर 2023 में बहुत बुरी तोड़ दिया गया है।आज तक उन सड़कों को ठीक नहीं किया गया है।फोन से जल जीवन मिशन के तहत उच्च अधिकारियों और ठेकेदार से भी शिकायत की गई थी केवल 3 महीने का आश्वासन देकर शांत बैठ गए अधिकारी।ग्राम पंचायत की सड़क को तोड़ना अनुमानित तीन करोड रुपए का अधिक का नुकसान किया गया है। ग्राम प्रधान ने टूटी हुई सड़कों को जल्दी सही करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत की सीसी रोड और खड़ंजा को जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया गया रोड पर गड्ढे बने हुए हैं जिसके संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार को लिखित में शिकायत पत्र देकर सही करने की मांग की गई है।
(ग्राम प्रधान जसोदा देवी गजरौला कला मुस्तक़िल)