एसडीएम ने टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक।
एसडीएम ने टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर की समीक्षा बैठक।
अमरिया सीएचसी पर बुधवार को एसडीएम मयंक गोस्वामी ने टीबी मुक्त अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की । जिसमें तहसील क्षेत्र में बढ़ रहे लगातार टीबी एवं पल्स पोलियो के मरीजों को लेकर सरकार द्वारा चला जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा की गई उन्होंने बताया 7 तारीख से विशेष टीबी मुक्त भारत अभियान का आगाज होने वाला है जिसमें स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी एएनएम और अन्य विभाग से जो कार्यकर्ता है इस मिशन में शामिल होंगे उनको इसकी ड्यूटी के साथ-साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना है। इस अभियान के तहत बढ़ती हुई बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने में सहयोग करना है समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी डॉक्टर अनिकेत गंगवार सहित क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ रोड मैप भी तैयार किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया विशेष अभियान के तहत आंगनवाड़ी एएनएम और कई ऐसे विभाग हैं जो इस मिशन में शामिल है और जो गांव का जाकर लोगों को जागरूक करेंगे अभियान में शामिल भी होंगे कि तहसील क्षेत्र के इस अभियान में 205 आशाएं 35 ए एन एम और 265 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है जो गांव-गांव जाकर और टीकाकरण के साथ दबाएं वितरण की जाएगी उसमें अपना सहयोग देगी पूर्ण रूप से इस अभियान में शामिल लोगों को एक दिशा निर्देश भी दिए गए। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर इसको लोगों को जागरूक किया जाए ।