एस वी सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
एस वी सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
पूरनपुर,पीलीभीत।नेहरू युवा केंद्र एवं माय भारत युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड पूरनपुर के माधोटांडा एस वी सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन।शुक्रवार को कबड्डी बालिका वर्ग में नारायणपुर टीम विजेता रही तथा नौरंगाबाद टीम उपविजेता रही वॉलीबॉल बालक वर्ग में टांडा गुलाब राय टीम विजेता रही तथा गुहाय टीम उपविजेता रही।बैडमिंटन बालिका वर्ग में कृतिका गुप्ता प्रथम महक द्वितीय मोनी पांडे तृतीय स्थान पर रही।साइकिलिंग महिला वर्ग स्लो 500 मी मैं दिव्यांशी प्रथम शिफा द्वितीय कामिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ज्ञान प्रकाश प्रथम मोहम्मद सोहेब खान द्वितीय विकास वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।कुश्ती बालक वर्ग मे संजय सरोज प्रथम अमित कुमार द्वितीय देवगिरी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ विवेक सिंह,प्रधानाचार्य प्रेमपाल गंगवार,कबड्डी जिला सचिव गुरमेज सिंह ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।प्रथम प्रतिभागी व विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करेंगी।जिले से आए कोच शांति स्वरूप भवानी शंकर ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न कराया।इस अवसर पर कृष्ण वर्मा,रामसेवक,विपुल,राजकुमार का विशेष सहयोग रहा।ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षक प्रेमराज वर्मा के नेतृत्व में कराया गया।