दलित परिवार पर दबंगों द्वारा बनाया जा रहा समझौते का दबाव,एक सप्ताह पूर्व दबंगों ने मेड के विवाद में दलित परिवार के साथ की थी मारपीट
दलित परिवार पर दबंगों द्वारा बनाया जा रहा समझौते का दबाव,एक सप्ताह पूर्व दबंगों ने मेड के विवाद में दलित परिवार के साथ की थी मारपीट
पुलिस ने चार लोगों पर सुसंगत धाराओं में दर्ज की थी रिपोर्ट
बिलसंडा/पीलीभीत – थाना क्षेत्र के गांव बेहटी निवासी नरेश ने गांव के ही चार लोगों पर फैसले का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है।पूरे मामले में ग्रामीण ने परिवार के साथ सीओ से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।गांव निवासी नरेश ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही अंगनेलाल ,वीरबहादुर,हरप्रसाद,मुकेश आदि से मेड काटने को लेकर हुए विवाद में कहासुनी हुई थी।जिसका फैसला गांव के लोगों द्वारा करवा दिया गया।रंजिश से गुस्साए चारों लोगों ने दूसरे दिन शाम के समय घर में जबरदस्ती घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे और गाली गलौज की।जिससे पीड़ित नरेश और परिजनों के गंभीर चोटें आईं।पीड़ित ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग आए दिन समझौते का दबाव बना रहे हैं।गाली गलौज करते हैं।मंगलवार को पीड़ित में पूरे परिवार के सीओ कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।